पटाका फोड़ने के विवाद में हुई हत्या मामले में अभियुक्ता सहित तीन हत्यारोपी गिरफ्तार 

 

गाजीपुर। दिवाली पर पड़ाका फोड़ने के विवाद व मार-पीट में एक व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्ता सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओड़राई खुटहा गांव में गुरुवार को दिवाली मनाने के दौरान ओमप्रकाश चौहान ने अपने पड़ोसियों को दरवाजे के सामने पटाखा फोड़ने से मना किया था। यह विवाह बढ़कर मार-पीट तक जा पहुंचा। हमलावरों के हमले से जहां ओमप्रकाश चौहान की मौत हो गई वहीं उनके परिवार के कई लोग घायल हो गये थे।

इस सम्बन्ध में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम ने शनिवार को वांछित अभियुक्ता व दो अभियुक्तों को क्षेत्र के अमारी रेलवे गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जसवन्त चौहान व बलवन्त चौहान पुत्रगण अर्जुन चौहान तथा फुलझारी देवी पत्नी अर्जुन चौहान निवासीगण खुटहाँ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त जसवन्त चौहान की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल स्टील की पाइप को सोनहरा ग्राम नहर पुलिया के नीचे से बरामद किया । गिरफ्तार अभियुक्ता/अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button