पुलिस व प्रशासन द्वारा दो गैंगस्टर अपराधियों के 2 करोड़ के संपत्ति को किया जब्त 

गांजा तस्करी जैसे समाज विरोधी आपराधिक कृत्यों के अर्जित अवैध धन से बनाया गया था उनके द्वारा पक्का मकान 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध के रीढ पर प्रहार की नीति के तहत-संगठित व पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में पुलिस व प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गैंगस्टर अपराधियों के अवैध संपत्ति जब्त किए जा रहे हैं।

इस दौरान संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के क्रम में व्यापक रूप से गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह के विरुद्ध थाना ज्ञानपुर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमा धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट व वृद्धि धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से संबंधित गैंग लीडर सर्वजीत उर्फ छोटेलाल बिंद पुत्र स्व.अमरनाथ बिंद व गैंग के सक्रिय सदस्य लल्लू कुमार बिंद उर्फ इंद्रजीत पुत्र स्व.अमरनाथ बिंद निवासी ग्राम दयाराम डेहरिया थाना गोपीगंज की संपत्ति को जब्त कर लिया गया। जो गांजा तस्करी जैसे समाज विरोधी आपराधिक कृत्यों के अर्जित अवैध धन से ग्राम दयाराम डेहरिया के आ.नं. 102 व 105 के आंशिक भाग पर पक्का मकान बनाया था। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए की है। आपराधिक कृत्यों के अर्जित अवैध धन से निर्मित उक्त संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा अंतर्गत धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के आदेश दिए गए थे। जिसके क्रम में आज उप जिला मजिस्ट्रेट ज्ञानपुर व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button