आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाल ने ट्रक पर लदे गोवंशों को पकड़ा* *गोवंश काटने के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे अपने हमराहीयों के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे उसी बीच मुखबिर की सूचना मिली आजमगढ़ से मऊ होते हुए बिहार के लिए गोवंशों को एक ट्रक पर लादकर बिहार काटने के लिए भेजा जा रहा है इस सूचना पर लाटघाट पुलिस चौकी के पास पुलिस की चेकिंग बढ़ा दी गई थी इसी बीच आजमगढ़ से दोहरीघाट की तरफ जाते हो जाता हुआ ट्रक आया जिसकी तलाशी लेने पर ट्रक व दो अभियुक्त तथा नौ गाय बरामद की गई l चेकिगं के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
1. रवि कुमार पुत्र दीलमोहन ग्राम खुरासो थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़
2. अजय पथरकट पुत्र सुबाष ग्राम कोठवा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़
01 ट्रक , 09 जिंदा गोवंश व व 01 अवैध तमंचा के साथ 01 जिंदा कारतूस 0.315 बोर बरामद किया उसके बाद अभियुक्तों पर
1. मु0अ0सं0 581/2023 धारा 3/5A/8गोबध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 420,467,468,471
2. मु0अ0सं0 582/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर आजमगढ़में दर्ज करके अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया l
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 1.प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय थाना जीयनपुर आजमगढ़
2. उ0नि0 सौरभ कुमार सिंह थाना जीयनपुर आजमगढ़
3. का0 हरिकिशन मौर्या थाना जीयनपुर आजमगढ़
4. का0 शुभम तिवारी थाना जीयनपुर आजमगढ़
5. का0 धनन्जय राय थाना जीयनपुर आजमगढ़
6. का0 श्यामदेव यादव थाना जीयनपुर आजमगढ़
7. का0 अर्जुन कुशवाहा थाना जीयनपुर आजमगढ़
8. का0 श्रीप्रकाश पाण्डेय थाना जीयनपुर आजमगढ़
9. म0का0अन्नू यादव थाना जीयनपुर आजमगढ़
10. म0का0 ममता यादव थाना जीयनपुर आजमगढ़ रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button