धोखाधड़ी से जमीन बैनामा करने का आरोप लगाया ,सत्येंद्र साहनी। 

 

 

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।

 

बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अकुबा निवासी, मुद्रिका साहनी से उनकी जमीन को धोखाधड़ी से बैनामा करा लिया गया है। यह आरोप मुदिका साहनी, के पुत्र , सत्येंद्र साहनी ने लगाते हुए कहा कि मेरे पिताजी के दिमाग की दवा देवरिया से 2011 से चल रही है ऐसी स्थिति में मेरे पिता को बहला फुसला कर जमीन बैनामा करा दी गई है जिसमें मैंने आपत्ति भी दाखिल किया है बैनामा कराने वाले लोगों का कहना है कि ₹2,00000 उनके खाते में ट्रांसफर किया हूं तो मैं बैंक खाते को भी चेक कर लिया हू। एक साल पीछे से लेकर अभी तक मेरे पिता के खाते में पैसा ही नहीं है जिसका डिटेल मैं निकलवा लिया हू वही मुद्रीका साहनी का कहना है कि आज तक मैं तहसील देखा ही नहीं था एक लड़के ने मुझे पानी पिलाने के नाम पर ले गया और तहसील में ले जाकर मुझे क्या-क्या कराया गया इसकी मुझे जानकारी नहीं हो पाई सत्येंद्र साहनी का कहना है कि पिताजी के दिमाग की जब दवा चल रही है ऐसी स्थिति में मेरे पिता को ले जाकर धोखाधड़ी से बैनामा कराया गया है। मैं उच्च अधिकारियों से यह मांग करता हूं कि इसकी जांच कर कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए तहसील अधिकारी द्वारा खारिज दाखिल ना हो इसकी मांग करता हूं ताकि मुझे न्याय मिल सके।

Related Articles

Back to top button