आजमगढ़ समेत यूपी के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी, इंकलाबी छात्र मोर्चा के नेता के घर छापेमारी,हिरासत में लेने की सूचना
NIA raids in several districts of UP including Azamgarh, house raids of Revolutionary Students Front leader, reports of detention
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए)ने शुक्रवार को छापेमारी की। इंकलाबी छात्र मोर्चा के नेता देवेन्द्र आजाद के कमरे पर एनआईए ने छापेमारी की।शहरी नक्सलियों को फंडिंग के मामले में छापेमारी की ये आशंका जताई जा रही है।देवेंद्र शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सलोरी में स्थित एक लॉज में रहता है।एनआईए दस्ते ने बीते साल सितंबर में भी शिवकुटी में पीयूसीएल की प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद के घर समेत शहर में चार जगह पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चलाया था।सीमा आजाद के पति विश्व विजय छात्र संगठन दिशा से जुड़े हैंएनआईए की टीम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। छापेमारी से शिवकुटी इलाके में स्थित लॉज में खलबली मच गई। टीम में छह सदस्य शामिल रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस भी पहुंची। देवेंद्र के कमरे की काफी देर तक तलाशी ली गई।बताया जा रहा है कि इसके बाद देवेन्द्र को हिरासत में ले लिया गया है।
अर्बन नक्सल मूवमेंट से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रतिबंधित संगठन सीपीएम को पुनर्जीवित करने के प्रयास के मामले की जांच में जुटी एनआईए ने शुक्रवार को प्रयागराज में छापा मार दिया। टीम ने इंकलाबी छात्र मोर्चा के देवेंद्र आजाद के घर पहुंच कर तलाशी ली और उससे कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान उसके कब्जे से मिले कुछ दस्तावेज भी जप्त कर लिए।
देवेंद्र आजाद मूल रूप से भलोखरा थाना फतेहाबाद आगरा जिले का रहने वाला है।वर्तमान में देवेंद्र शिवकुटी के गोविंदपुर सलोरी स्थित एक लॉज में रहकर तैयारी कर रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र भी बताया जा रहा है। एनआईए की टीम ने देवेंद्र से करीब छह घंटे तक पूछताछ की और इसके कमरे से मिले कुछ दस्तावेज व साहित्य कब्जे में लेकर वापस लौट गई है। देवेंद्र इंकलाबी छात्र मोर्चा से भी जुड़ा है।
खबरों के मुताबिक प्रयागराज के अलावा बलिया और अन्य जिलों में भी एनआईए की छापेमारी हुई है।प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन से जुड़े संदिग्ध सदस्यों की छानबीन को लेकर 4 राज्यों में एनआईए ने ये कार्रवाई की है। इससे पहले भी वाराणसी,देवरिया,चंदौली,प्रयागराज और आजमगढ़ में छापा मारा गया था। आज भी इन्हीं जिलों में संदिग्ध नक्सलियों के खिलाफ एक्शन लिया गया।खबरों में कहा गया है कि नक्सल संगठन देश विरोधी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग और अन्य साजोसामान जुटाने में लगे हुए हैं।जांच दल ने ऐसे सदस्यों के मोबाइल,लैपटॉप,पेन ड्राइव और सिम कार्ड जैसे इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।इससे पहले सितंबर 2023 एनआईए ने पूर्वांचल के इन जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। वाराणसी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्रा के घर पर छापेमारी हुई थी,जो भगत सिंह मोर्चा नाम के संगठन से जुड़ी थी।देवरिया,चंदौली, प्रयागराज,वाराणसी,आज़मगढ़, जैसे आठ जिलों में ये छापेमारी हुई थी।देवरिया में राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के महासचिव रामनाथ चौहान भी छापेमारी के दायरे में आए थे।चौहान के उमा नगर कॉलोनी स्थित आवास पर सुबह टीम ने छापेमारी की थी।