मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने चार जुआड़ी अभियुक्त को गिरफ्तार कर रु 3500 नगद, 04 मोबाईल फोन व 01 अदद तास की गड्डी किया बरामद
Azamgarh: According to the Azamgarh Sadar Kotwali Police, on November 30, U.N. Rajendra Prasad Patel of Kotwali police station, district Azamgarh, along with his team, received information that some people were gambling on the banks of the Tamsa river behind the Gayatri Shaktipeeth temple. Based on the information received, the police reached the spot and arrested the accused: 1. Rajan Gupta alias Bablu Gupta, son of Kamta Prasad Gupta, resident of Idaratganj, Muhammadabad police station, Mau district, age 46 years, 2. Ashish Choubey alias Gonden, son of Rajesh Choubey, resident of New Jamalpur Colony, Sidhari police station, Azamgarh, age 32 years, 3. Kaushal Gaur alias Jaggu, son of Gobari Gaur, resident of Hariharpur, Kandharapur police station, Azamgarh, age 20 years, 4. Ajay Sahni alias Beem Sahni, son of Vijay Sahni, resident of Kolghat, Kotwali police station, Azamgarh, age 30 years, at around 11 pm. Malfad worth 3500 rupees, 04 mobile phones and 01 pack of cards were recovered from the possession of the accused taken into custody. On the basis of arrest and recovery, FIR No. 647/24 under section 112(2) BNS and 13 Public Gambling Act against the above accused was registered at Kotwali police station. The arrested accused were challaned to the honourable court.
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:आजमगढ़ सदर कोतवाली पुलिस के अनुसार 30 नवंबर को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ मय हमराह को सूचना मिली की कुछ व्यक्तियों द्वारा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के पीछे तमसा नदी के किनारे जुआ खेला जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्तों 1. राजन गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद गुप्ता निवासी इदारतगंज थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ उम्र 46 वर्ष, 2. आशीष चौबे उर्फ गोन्डेन पुत्र राजेश चौबे निवासी न्यू जमालपुर कालोनी थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष, 3. कौशल गौड़ उर्फ जग्गू पुत्र गोबरी गौड़ निवासी हरिहरपुर थाना कंधरापुर आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष, 4. अजय साहनी उर्फ बीम साहनी पुत्र विजय साहनी निवासी कोलघाट थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष को समय करीब लगभग 11 बजे रात्रि मे हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गये अभियुक्तों के कब्जे से 3500 रूपया मालफड़, 04 अदद मोबाईल फोन व 01 अदद तास की गड्डी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 647/24 धारा 112(2) बीएनएस व 13 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।