आजमगढ़ के निर्माणधीन विश्वविद्यालय में करंट की चपेट में आने से पेंटर की मौत
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के आजम बांध में निर्माणधीन विश्वविद्यालय में 11000 वोल्टेज के करंट की चपेट में आकर पेंटिंग का कार्य कर रहा मजदूर झुलस गया साथी मजदूर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मिली जानकारी के अनुसार गोंडा जिला से मजदूरों का एक दल ठेकेदार के माध्यम से निर्मलाधीन राज्य विश्वविद्यालय आजम बांध थाना जहानगंज पर काम करने के लिए आया हुआ था। मजदूरों के इस दल में गोंडा जिले के कर्नल गंज थाना अंतर्गत गौरा सिंघाना गांव निवासी सूरज 30 वर्ष भी काम करता था। शुक्रवार को लोहे की सीढ़ी लेकर कहीं जा रहा था कि सीढ़ी विश्वविद्यालय परिसर से गुजरे 11000 वोल्टेज के बिजली के तार से टकरा जाने से सूरज गंभीर रूप से झुलस गया साथी मजदूरों ने जिला अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया मृतक एक बच्ची का पिता बताया जा रहा है।