गाजीपुर:पुलिस ने किया दो ठगों को गिरफ्तार
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 26.08.2023 को मु0अ0स0 251/23 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि में नामित/वांछित अभियुक्तगण 1. सचिन यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी शरीफपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर 2. प्रांजल यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी बसन्तचक थाना सैदपुर गाजीपुर की तलाश व पतारसी सुरागरसी मे समय 18.05 बजे रेलवे क्रासिंग सैदपुर भितरी के पास से 01 अदद नाजायज हीरो मोटरसाईकिल I SMART के साथ व सादात अण्डर पास से लगभग 100 मी0 पूर्व भुट्टे की दुकान से समय 09.40 बजे अभियुक्त सचिन यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी सरीफपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अपचारी/अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण – 1. बाल अपचारी सचिन यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी शरीफपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर करीब उम्र 17 वर्ष 2. अभियुक्त प्रांजल यादव पुत्र विरेन्द्र यादव नि0 बसंतचक थाना सैदपुर गाजीपुर उम्र लगभग 19 वर्ष