Azamgarh news:ट्यूबवेल पर लगे झटका मशीन में बैटरी को चोरी करने वाले नाबालिक चोर गिरफ्तार
सुपर फास्ट टाइम्स क्राइम ब्यूरो राहुल पांडे की रिपोर्ट
आजमगढ़:पवई थाना शनिवार को ट्यूबवेल पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो बाल आपचारि चोर को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 25.8.2023 को प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र राजमन मिश्रा ग्राम सौदामा (मित्तुपुर ) थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 24.08.23 की रात्रि में अज्ञात चोरो ने द्वारा वादी के ट्यूबेल पर लगे झटका मशीन व बैटरी को चुरा लिया है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 270/23 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।थाना के ऊप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार शनिवार को मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 02 बाल अपचारियों को दत्तापुर से समय करीब समय करीब 10.15 बजे पुलिस संरक्षण में लिया तथा उनके कब्जे से झटका मशीन व बैटरी बरामद किया गया। संरक्षण मे लिये बाल अपचारियों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।