पत्थर से हमला कर महिला की हत्या मोहल्ले में मचा हड़कंप
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजपूत नेवरी में गमला रखने को लेकर एक महिला की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही CO सिटी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।
बताया जा रहा है कि राजू कुमार गुप्ता के भाई विजय कुमार गुप्ता और कृष्ण कुमार गुप्ता ने गमला रखने को लेकर आपसी विवाद कर दिया। हो-हल्ला के बीच, दूसरे पक्ष ने राजू कुमार गुप्ता की पत्नी संध्या गुप्ता (45) पर पत्थर से सिर पर प्रहार कर दिया। घायल पत्नी को लेकर राजू अस्पताल पहुंचा, जहां संध्या की मौत हो गई। खबर अपडेट की जा रही है।