उत्तराखंड बस हादसा : अजय राय ने मृतकों के परिजनों के लिए की मुआवजे की मांग

Uttarakhand bus accident: Ajay Rai demands compensation for the families of the deceased

वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को मिडिया से बातचीत की। उन्होंने उत्तराखंड बस हादसा, वाराणसी में पोस्टर और कनाडा में श्रद्धालुओं पर हमले सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।

उत्तराखंड में हुए बस हादसे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “यह बहुत दुखद है। हमने सुबह-सुबह यह देखा। मैं उत्तराखंड सरकार से अनुरोध करता हूं कि मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजा दिया जाए और उचित व्यवस्था की जाए। जो लोग घायल हैं, उन्हें उचित उपचार मिले।

वाराणसी में पोस्टर लगाए गए ‘बटेंगे तो कटेंगे’। इस पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भाजपा लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। पोस्टर लगाने वाले बांग्लादेशी का जिक्र करते हैं तो बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को यहां पर शरण किसने दी थी। पोस्टर में यह भी लिखना चाहिए कि जहां हिन्दुओं पर अत्याचार किया गया वहां की प्रधानमंत्री कहां है, किसने शरण दी है। भारत के प्रधानमंत्री ने उन्हें शरण दी है।”

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, सरकार की विदेश नीति फेल है, विदेश मंत्री को इस पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। बांग्लादेश नहीं संभाल पाए, अब कनाडा नहीं संभल रहा है। आपकी नीतियां गलत हैं।

छठ त्यौहार पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि रेल विभाग पूरी तरह से फेल है। रेल में आप देखिए लोग टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। लोगों के टिकट कन्फर्म नहीं हो रहे हैं। रेलवे इस बात को जानती है कि छठ पूजा के लिए देश भर से लोग उत्तर प्रदेश-बिहार लौटते हैं। लेकिन, सरकार द्वारा सिर्फ झूठे दावे किए जाते हैं। व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। बुलेट ट्रेन का दिखावा करने वाले ये लोग अपने देश में ट्रेन नहीं चला पा रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button