400 पार के नारे के साथ ढिंढोरा पीट रहे थे, अब क्या हुआ, मुनीम शेख का बीजेपी पर तंज
आजमगढ़: लोकसभा चुनाव के मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुनीम शेख ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी आजमगढ़-लालगंज समेत प्रदेश में भारी मतों से सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी तंज कसा।
मुनिम शेख ने हिन्द एकता टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, “मैं शुरुआती रुझान के बारे में अंतिम तौर पर कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि जनता को जो फैसला करना था, वो कर लिया है।“
मुनीम शेख ने आगे कहा, “जो बीजेपी 400 पार के नारे को लेकर जगह-जगह ढिंढोरा पीट रही थी, शेयर मार्केट में खेल रही थी, हर जगह हवा-बाजी कर रही थी। अब उसे भी अपनी असली हकीकत के बारे में पता चल गया है कि असल में मौजूदा समय में जनता का मूड क्या है।“
उन्होंने कहा, “अगर वाराणसी में प्रधानमंत्री दो राउंड में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं, तो उससे साफ जाहिर होता है कि मौजूदा समय में देश का मूड क्या है? वहीं, इस रूझान को लेकर मैं अंतिम तौर पर कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि यह बहुत ही शुरुआती रूझान है। इसलिए मैं यही कहूंगा कि अभी हम सभी को इंतजार करना चाहिए, मगर यही रुझान आगे चलकर हमारे पक्ष में नतीजों के रूप में तब्दील होंगे।“
इसके अलावा, मुनीम शेख ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को भी समाजवादी पार्टी के पक्ष में बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमें बिल्कुल अच्छे नंबर मिलने जा रहे हैं।