बैतूल:शिव नगरी सातनेर मे भगवान शिव जी का देवी रूपी सिंगार किया गया
बैतूल तहसील आठनेर से अर्पण चिठोरे की खास रिपोर्ट
ग्राम सातनेर के प्राचीन शिव मंदिर मे चैत्र नवरात्रि दिन शुक्रवार दिनांक 10/04/2024 को मंदिर समिति द्वारा भगवान शिव का देवी रूपी सिंगार किया गया प्रात 5:00 बजे सिंगार किया जाता है उसके पश्चात आरती की जाती है ग्रामीण के युवा तथा ग्रामीण लोग आरती तथा सिंगर का आभ उठाते हैं कि आब सातनेर गांव को भगवान शिव नगरी सातनेर नाम से जाना जाता है।