Azamgarh news सीएससी संचालक से हुई लूट के मामले में एक गिरफ्तार
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:स्थानी पुलिस ने सोमवार को एक माह पूर्व महेशपुर गांव के पास ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई ₹50 हजार की लूट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।ज्ञात हो कि गत 27 जुलाई को महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार त्रिपुरारपुर खालसा गांव निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मेवालाल पुत्र छोटई प्रसाद ने कस्बे के एक व्यापारी से दो लाख रूपये जमा किया जिसे लेकर यूनियन बैंक की शाखा पर गया और वहां डेढ़ लाख रुपए जमा करके शेष ₹50 हजार लेनदेन करने के लिए सहदेवगंज बाजार स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था । सहदेवगंज रोड स्थित महेशपुर गांव के पास पहुंचा था कि तभी पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और असलहे से आतंकित कर डिग्गी में रखा 50 हजार लेकर फरार हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस तत्काल छानबीन में जुट गई और जगह-जगह लगे सीसी कैमरों के माध्यम से अपराधियों की तलाश में जुटी रही किंतु घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका । उपरोक्त मुकदमे की विवेचना के दौरान बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पड़री परानपुर गांव निवासी विक्रम सिंह पुत्र अरविंद सिंह का नाम सह अभियुक्त के रूप में प्रकाश में आया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी । सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी महराजगंज संजय कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ उसे भैरवदासपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।