रक्षाबंधन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जमीनी नेता व प्रमुख बिजनेसमैन मोहम्मद  रिज़वान (MR) का संदेश,अबू आसिम आज़मी हैं हमारे मार्गदर्शक और देश की सच्ची आवाज़

रक्षाबंधन पर रिज़वान अहमद का संदेश, “अबू आसिम आज़मी पूरे देश के बेटे”

 सपा नेता व बिजनेसमैन मोहम्मद रिज़वान (MR) ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “रक्षाबंधन प्यार का त्यौहार है, जो बहनों की मोहब्बत और भाइयों के स्नेह का अनमोल पैगाम देता है।”
मोहम्मद रिज़वान ने आगे कहा कि यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते में विश्वास, सुरक्षा और प्रेम की डोर को और मजबूत करता है

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश,रक्षाबंधन के पावन अवसर पर समाजवादी पार्टी के कर्मठ व जमीनी नेता और बड़े बिजनेसमैन मोहम्मद  रिज़वान (MR) ने क्षेत्रवासियों, जनपदवासियों और पूरे देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। मोहम्मद रिज़वान , जिनका कारोबार दिल्ली, मुंबई, लखनऊ से लेकर दुबई तक बड़े पैमाने पर फैला है, ने हिन्द एकता टाइम्स से विशेष बातचीत में कहा—

“हमारे बड़े भाई और मार्गदर्शक जनाब अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में मैंने समाजवादी पार्टी की राह पकड़ी है। अबू आसिम आज़मी देश के सच्चे सपूत और ईमानदार नेता हैं, जो हमेशा मोहब्बत, भाईचारा और एकता का संदेश देते हैं। उनका जीवन समाज और देश की सेवा के लिए समर्पित है।”

 

उन्होंने आगे कहा

“जनाब अबू आसिम आज़मी न केवल राजनीति में बल्कि सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में भी हमारे अभिभावक की तरह हैं। उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल और महाराष्ट्र में, खासकर मुस्लिम समाज में, उन्हें एक बेटे की तरह प्यार और सम्मान दिया  है। उनकी मेहनत, लगन और निष्पक्ष सोच के दम पर हम पूरी ताक़त से 2027 में श्री अखिलेश यादव को पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश की सत्ता में लाने का काम करेंगे।”

मोहम्मद रिज़वान ने स्पष्ट कहा कि अबू आसिम आज़मी केवल आजमगढ़ के ही नहीं बल्कि पूरे देश के बेटे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में मुस्लिम समाज एकजुट होकर अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगा, जिससे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की मजबूत सरकार बनेगी और जनता को एक बार फिर न्याय, विकास और भाईचारे की राजनीति मिलेगी।रिज़वान अहमद का यह संदेश न सिर्फ रक्षाबंधन की शुभकामनाएं है, बल्कि एकता और राजनीतिक जागरूकता का आह्वान भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button