Azamgarh news:मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई एन तिवारी चिकित्सक रत्न की मानद उपाधि से हुए सम्मानित
इजा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित
आजमगढ़ शहर स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी आवास पर एक कार्यक्रम के तहत सोमवार को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संगठन) प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानंद पांडेय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ डॉ आई एन तिवारी को चिकित्सक रत्न की मानद उपाधि से नवाजा गया। तथा माला पहनाकर भी सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई एन तिवारी को जनपद में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चिकित्सक रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सम्मान से अभिभूत होकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई एन तिवारी ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष निजामाबाद राहुल कुमार पांडेय,अभिलाष उपाध्याय, धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।