नोएडा:प्रभारी मंत्री ने डीएम के साथ जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Noida: Minister in charge inspects district hospital with DM

नोएडा, 8 जुलाई: कई दिनों से नोएडा जैसे हाईटेक शहर के जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में लगातार लापरवाही और गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे थे। इसके बाद नोएडा के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह और डीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान इन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की और व्यवस्थाओं के बारे में जाना।

नोएडा के सेक्टर-39 में बने जिला अस्पताल का सोमवार को प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा भी मौजूद रहे।

उन्होंने अस्पताल के साथ-साथ ब्लड बैंक और आईसीयू में भर्ती मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कोरोना काल में भर्ती स्टाफ को हटाने और भंगेल सीएचसी में कमीशन के खेल पर उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी।

बता दें कि भंगेल सीएचसी में प्रभारी डॉक्टर और कैंटीन संचालक के बीच चल रहे विवाद के कारण प्रसूता को समय पर खाना नहीं मिलने की शिकायत आ रही है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि उन्होंने मरीज से बात की है और यहां अस्पताल में अब जगह-जगह पर लोगों के लिए क्यू आर कोड लगाए गए हैं। इससे लोगों को काफी सहूलियत हो गई है।

उन्होंने बताया कि जो भी शिकायतें मिल रही हैं, उसके बारे में जांच की जाएगी और उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। प्रभारी मंत्री के मुताबिक चुनाव में व्यस्त रहने के कारण करीब तीन-चार महीने तक जिले में उनका दौरा नहीं हो पाया था। लेकिन, यहां की हर समस्या को सुलझाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के शो विंडो गौतमबुद्ध नगर में एक भी महिला अस्पताल नहीं है। सभी महिलाओं को या तो जिला अस्पताल या फिर प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है। महिला अस्पताल की मांग काफी समय से हो रही है। इस पर प्रभारी मंत्री का कहना है कि इस बात को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button