बलिया:धरना जारी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

Ballia: Dharna continues, a leaflet was handed over to the District Magistrate on Sampoorna Samadhan Diwas

बलिया। शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में गोंड अनूसूचित जनजाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक निर्गत करने की मांग को लेकर आल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट माडल तहसील पर अनिश्चित कालीन धरना 4 अप्रैल 2025 को 69 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देश का अनुपालन कर गोंड अनूसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने की मांग को ले कर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के हांथों में पत्रक सौंपा गोंड छात्रों ने कहा कि कई बार जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया है इसके बाउजूद भी जाति प्रमाण पत्र जारी होना प्रारम्भ नहीं हुआ प्रमाण पत्र के अभाव में जनजाति गोंड छात्र छात्रवृति फार्म भरने से ही वंचित रह गये छात्रवृति प्राप्त करना तो दूर कि बात है। आल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नु के नेतृत्व में 9 अप्रैल को कलेक्ट्रेट पर आयोजित छात्रवृति आन्दोलन को आल गोंडवाना स्टूडेंट्स असोसिएशन (आगसा) पूर्ण रूप से समर्थन करती है। धरना सभा कि अध्यक्षता कृष्णा गोंड व संचालन विक्रम गोंड ने किया इस धरना में प्रमुख रूप से नगेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नु, अरविन्द गोंड, मनोज शाह, सुरेश शाह, आदित्य गोंड, बजरंगी गोंड, सोनू गोंड, शैलेश गोंड, दीपू गोंड, अनीस,सूचित गोंड, जियुत गोंड, शिवजी गोंड, श्रीपति गोंड, राम अवध गोंड, सूरज गोंड, गणेश गोंड, सूर्य प्रताप, शिव शंकर गोंड, अमित गोंड, अखिलेश गोंड, रामानन्द गोंड रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button