Azamgarh news:तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को ग्रामसभा रग्घूपूर में अखंड रामायण,पूजन,हवन और कीर्तन की परंपरा रही है
अरविंद चित्रांश प्रमुख समाजसेवी
रिपोर्टर रोशन लाल
बिलरियागंज आज़मगढ़
25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस के शुभ अवसर पर आजमगढ़ जिले के रग्घूपूर ग्रामसभा में काली माता,डीह बाबा,दुर्गा माता मंदिर पर समस्त ग्राम वासियों की तरफ से अखंड रामायण,भजन कीर्तन और हवन पूजन की सामाजिक और धार्मिक परंपराएं महिलाओं और पुरुषों द्वारा सदियों से चली आ रही है,पुरोहित विपिन पांडेय और संकल्पकर्ता दीपक पांडेय और गरिमा पांडेय,संयोजन कर्ता- सुखारी बाबा और ध्रुव प्रकाश पांडेय,सौरभ पांडेय और रंजय श्रीवास्तव ने किया।
प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश ने बताया कि इस अवसर पर हमारे ग्रामसभा रग्घूपूर के सम्मानित लोगों में से रवि प्रसाद पांडेय,ध्रुव प्रकाश पांडेय,दिव्य प्रकाश पांडेय, सत्यप्रकाश पांडेय,गोपाल पांडेय,गिरीश पांडेय,रामसमुझ पांडेय,सुनील लाल,पुरोहित विपिन पांडेय, सुखारी बाबा,सौरभ पांडेय, उर्मिला पांडेय,चंद्रकला पांडेय,रंजय श्रीवास्तव उर्फ बबलू,सानिया श्रीवास्तव,खुशी पांडेय,मुस्कान पांडेय,किशन पांडेय,नितेश पांडेय,रितेश पांडेय,अमित पांडेय,विनीत शुक्ला,अरविंद श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव,गोलू श्रीवास्तव,कुमारी चंदा पांडेय, आयुष पांडेय,साक्षी पांडेय,प्रज्ञा पांडेय,रुद्र पांडेय, विजय बहादुर यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।