सभी पदाधिकारी सक्रिय सदस्यता में लाये तेजी-देवेन्द्र यादव

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।घोसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतिम समय को गति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी मऊ के जिला सदस्यता सत्यापन अधिकारी एवं पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र यादव ने रविवार को घोसी विधान सभा के विभिन्न नेताओं से जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल की उपस्तिथि में मिलकर सक्रिय सदस्यता का भौतिक सत्यापन करते हुए अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया।

भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला सत्यापन अधिकारी देवेन्द्र यादव ने कहाकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ ,सबका विकास की अवधारणा पर कार्य करती है।सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का समान रूप से सबको लाभ मिल रहा है ।किसी के साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होता है ।

जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहाकि भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान से मुख्य रुप से महिलाओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएं । जब महिलाएं जुड़ेगी तो पुरा परिवार ही जुड़ जायेगा।महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अमिट पहचान बनाई हैं ।इसलिए महिलाएं की सहभागिता को नगण्य न करें। क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त ने घोसी ,अमिला, बड़राव एवं दोहरीघाट आदि क्षेत्रों में जिला सत्यापन अधिकारी के साथ पहुंच कर सक्रिय सदस्यता अभियान में तेजी लाने को कहा।इस अवसर पर जिला सत्यापन अधिकारी देवेंद्र यादव,जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,मंडल अध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय, चेयरमैन मुन्ना गुप्ता, नागेंद्र सिंह,नागेंद्र उर्फ़ जीतू मद्धेशिया, गोपाल निषाद आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button