आजमगढ़:थाना समाधान दिवस:SDM सुनी फरियाद,21 शिकायतें आईं,6 का मौके पर निस्तारण
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम संत रंजन की अध्यक्षता में किया गया। कुल 21 मामले प्रस्तुत हुए। 6 का समाधान मौके पर हुआ बाकी दो जिम्मेदारों को सौंप दिया गया। शनिवार को तरवा थाना पर आयोजित समाधान को सुनने के बाद एसडीएम संत रंजन ने कहा कि यह आयोजन सरकार की नीति के आधार पर हो रहा है,ताकि पुलिस व राजस्व के निकलने वाले मामलों का निस्तारण तहसील प्रशासन व पुलिस महकमे की देखरेख में हो सके,