आजमगढ़:सजनी गांव के पास सिक्स लेन के सर्विस रोड पर दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़: शुक्रवार को शाम लगभग 3:00 बजे दो बाइकों की आमने-सामने सजनी गांव के पास सिक्स लाईन के सर्विस रोड पर दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई स दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए एक बाइक सवार की हालत काफी गंभीर बताई गई है जिसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया बताते चलें घायलों में संदीप कुमार 30 पुत्र चंद्रराम निवासी ग्राम बिडहरमयचक खजूरा फुलवरिया बाजार गया था और वहां से घर की तरफ लौट रहा था की सजनी मोड़ के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित सामने से आरहे ज्ञानचंद 55 पुत्र रामखेलावन राजभर फूलपुर कोतवाली निवासी बनबीरपुर की बाईक से आमने-सामने टकरा गई जिससे संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल है वहीं ज्ञानचंद के हाथ में गंभीर चोट लगी हैं दोनों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में भर्ती कराया गया संदीप की हालत गंभीर होने पर को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है।