स्वारगेट बस स्टेशन पर हुई घटना अत्यंत दर्दनाक, आरोपी को मिलनी चाहिए मौत की सजा : अजित पवार

[ad_1]

पुणे, 26 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर महिला के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को अत्यंत दुखद, दर्दनाक और शर्मनाक बताया। उन्होंने इस घटना को सभ्य समाज के लिए गुस्से से भर देने वाली और बर्दाश्त न करने योग्य बताया। उन्होंने कहा कि आरोपी को मौत की सजा मिलनी चाहिए और वह खुद इस मामले में त्वरित कार्रवाई की निगरानी करेंगे।

अजित पवार ने कहा कि स्वारगेट बस स्टेशन पर हमारी एक बहन के साथ हुई दुष्कर्म की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक और सभ्य समाज के लिए गुस्से से भर देने वाली है। यह शर्मनाक है। आरोपी द्वारा किया गया अपराध माफी के लायक नहीं है और उसे मौत की सजा से कम कोई दंड नहीं मिल सकता। मैंने खुद पुणे पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें इस मामले की तत्काल जांच करने और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी और उसे कानून के तहत सबसे कठोर सजा दिलवाने के लिए राज्य सरकार हर कदम उठाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं महाराष्ट्र के सभी भाइयों, बहनों और माताओं से कहता हूं कि पीड़िता को न्याय मिलेगा। राज्य सरकार महिला और बाल विकास मंत्री तथा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को निर्देशित करेगी कि पीड़िता को सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाए।

बता दें कि, पुणे में एक बस में 26 साल की महिला से रेप का मामला सामने आया है। इस मामले के सिलसिले में स्वारगेट थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के लिए आठ टीमें गठित की गई हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button