बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन अपराध में वांछित युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। मंगलवार को कोतवाली के उप निरीक्षक हितेश कुमार मय हमराह पुलिस टीम ने मुखबीर खास की सूचना पर आशीष कुमार सिंह पुत्र दिनेश सिंह (निवासी मनियर पूरब टोला, थाना, मनियर, बलिया) को गिरफ्तार कर लिया।
धारा 376, 323, 504, 506 भादवि व 67 आईटी एक्ट में वांछित आशीष कुमार सिंह को गिरफ्तार करने में पुलिस को महुआ मोड़ के पास सफलता मिली। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक हितेश कुमार, हेड कांस्टेबल दुर्गा यादव, महिला आरक्षी अर्चना मौर्या व श्वेता तिवारी शामिल रहीं।