आजमगढ़ में भूमाफियाओं से सरकारी संपत्ति खाली कराने में शासन प्रसासन नाकाम,ग्रामीण परेशान
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:ब्लॉक जहानागंज के ग्राम सभा नेतपुर मकरौदा खुर्द का सामने आया है लैंड 32 मतलब की सरकारी जमीन पर हौसला बुलन्द भू माफियाओं का कब्जा होता चला आ रहा है। जहाँ गांव के ही निवासी महेंद्र यादव ने सरकारी ग्राम समाज की पोखरी को भू माफियाओ के खिलाफ आवाज उठाते उठाते थक चुके हैं लेकिन प्रसासन नाकाम दिखता नजर आ रहा है महेंद्र यादव का आरोपी ने बताया कि 2019 से अब तक ना जाने कितनी बार शिकायत किया लेकिन उच्च अधिकारियों के कान तक जु नही रेंगता है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी है और सरकार लाख प्रयास कर ले लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से आज भी गांव के कुछ भू माफिया है जो पोखरी को पाटकर मकान बना लिए है इतना ही नही सारा जाँच व सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी सरकारी पोखरी खाली नही हो सकी गाता संख्या 114 जो पोखरी में दर्ज है जिसपर 2019 में ही उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सदर आजमगढ़ के कार्यालय से व छेत्रिय लेखपाल की आख्या पर 15 सी कि नोटिस के बाद मुकदमा भी चला है बेदखली का आदेश भी जारी हुवा है इतना ही नही 2019 में ही बेदखली का आदेश के साथ ही जुलमाना भी जमा हुवा है फिर भी सरकारी पोखरी खाली नही हो सकी जहाँ हमारे प्रदेश कज सरकार पोखरी को खुदवाकर अमृत सरोवर बनाने का काम कर रही हैं वही कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से पोखरी को पाटकर मकान बना लिया जाता है। जब हमारे पत्रकार ने आरोपी महेन्द्र यादव से पूछा तो उन्होंने क्या कुछ कहा आइये दिखाते हैं।