हाइटेंशन के टूट कर गिरे तार के चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत

रिपोर्टर संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) नगर के पश्चिम मुहल्ला में सोमवार की देर रात्रि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक राज कुमार राम (24) पुत्र स्व सुरेश राम की मौत हो गई। राजकुमार रात्रि में लघुशंका हेतु जा रहा था कि घर के समीप गिरे विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार में उलझकर वह गिर पड़ा और मौके ही उसकी मौत हो गई। भोर में इसकी मां ने देखा कि राज कुमार तार में फस कर गिरा हुआ। उसकी मां ने शोरमचायाी आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आनन-फानन विद्युत आपूर्ति को बंद कराई गई। सूचना पाकर नगर के उतरी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राजकुमार पांच भाइयों में सबसे छोटा था। एक भाई राजू की एक वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी प्रिंयका की रोते बिलखते देख हर किसी की आखें नम हो जा रही थी। वही तीन वर्ष का आयुष खेलने में मस्त था।उस अबोध क्या पता था।

 

Related Articles

Back to top button