आजमगढ़ में डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत,दो गंभीर
One killed, two critically injured in dumper collision in Azamgarh
रिपोर्ट: साजिद खान
फरिहा) आजमगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा टेलीफोन एक्सचेंज वाले मार्ग के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ट्रक ने बाइक सवार रीना गौड़ पुत्री रंजीत गौड़ कि कुचल कर मृत्यु हो गई है और उसकी मां अनीता गौड़ पत्नी रंजीत गौड़ का दोनो पैर कट गया है।
और बाइक चालक शुभम् गौड़ पुत्र रंजीत गौड़ निवासी बेला मोड़ बउआ पार थाना बरदह जानपद आजमगढ़ को हल्की चोट लगी हुई है तीनों लोग मां बेटी और बेटा बाइक पर सवार होकर अपने घर से निजामाबाद कस्बा में किसी रिश्तेदार को तबीयत खराब होने के कारण देखने जा रहे थे।
बहन कि मृत्यु हो गई और मां का दोनों पैर कट गया है और भाई को हल्की चोट लगी हुई है घटना स्थल से थोड़ी दूर पर ट्रक चालक गाड़ी खडाकर कर भाग गया था घटना कि सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी फरिहा प्रमोद कुमार ने अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा और डंपर ट्रक को पुलिस चौकी पर भेजकर विधिक कार्यवाही कि जा रही है