दिल्ली : बाल दिवस पर 7,000 बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास स्कूल का सीएम आतिशी ने किया उद्धाटन
Delhi: CM Atishi inaugurated world class school for 7,000 children on Children's Day
नई दिल्ली:। दिल्ली सरकार ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में एक नया वर्ल्ड क्लास स्कूल तैयार करवाया है। गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर सीएम आतिशी ने उद्धाटन कर इस स्कूल को बच्चों को समर्पित किया।सीएम आतिशी ने कहा कि सुंदर नगरी और नंद नगरी दिल्ली की सबसे घनी आबादी वाले इलाके हैं। इस घनी आबादी वाले इलाके में पैर रखने तक की जगह नहीं है, लेकिन ऐसी जगह पर इतने शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल को देखकर विश्वास नहीं होता कि ये सुंदर नगरी-नंद नगरी इलाके के बीच है।”,उन्होंने कहा, “इस स्कूल का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी है क्योंकि 2015 में जब हमारी सरकार बनी और हम इस इलाके के स्कूलों में निरीक्षण के लिए जाते थे तो यहां हर क्लासरूम में 100-150 बच्चे बैठा करते थे। फर्श पर, टाट-पट्टी पर बैठा करते थे। जब एक क्लास में 150 बच्चे होंगे तब भगवान भी आ जाए तो बच्चों को अच्छी पढ़ाई नहीं मिल सकती है।”,उन्होंने कहा कि यह स्कूल 7,000 बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास एजुकेशन का हब बनेगा। स्टूडेंट के लिए साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीनों स्ट्रीम मौजूद होगी। आज दिल्ली सरकार की बदौलत सुंदर नगरी एफ-1, एफ-2 ब्लॉक में इतने शानदार स्कूल का उद्घाटन हो रहा है और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि इस इलाके के बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूलों में इतनी शानदार बिल्डिंग, इतनी सारी सुविधाएं नहीं होगी।”,उन्होंने साझा किया कि ये सर्वोदय स्कूल 2 शिफ्ट में चलेगा। इस स्कूल बिल्डिंग में 131 कमरे, 7 लैब्स, लाइब्रेरी, 2 बड़े एमपी हाल हैं, कॉन्फ्रेंस रूम है। इन सभी सुविधाओं की वजह से इस स्कूल में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम की पढ़ाई होगी। इस भव्य स्कूल से सबसे ज्यादा फायदा सुंदर नगरी और नंद नगरी में रहने वाले बच्चों को होगा। यहां पेरेंट्स को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दूर नहीं भेजना होगा। कुछ सप्ताह में आसपास के स्कूलों में जहां ज्यादा बच्चे हैं, उन स्कूलों से बच्चों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि स्कूल की जमीन दिल्ली सरकार के प्रयासों की बदौलत भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त करवाई गई थी। जनवरी 2023 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी नींव रखी थी और अब यहां 4 मंजिला शानदार स्कूल तैयार है। इस नए स्कूल से मंडोली, सबोली, सुंदर नगरी, बैंक कॉलोनी, हर्ष विहार, नंद नगरी इलाकों के स्कूलों पर स्टूडेंट्स का दबाव कम होगा।