Jaunpur news:अतिक्रमण करने से आए दिन लगता है जाम
रिपोर्ट – शमीम
मड़ियाहूं/जौनपुर:स्थानी नगर में सड़कों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बनी रहती हैं।इस कड़कती धूप उमस भरी गर्मी में राहगीरों व वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है।
कोतवाली के सामने तहसील गेट के पास और भगत सिंह तिराहे पर अतिक्रमणकारियों का रहता है कब्जा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बाजार के हालत इतनी खराब है।की राहगीरों और वाहन चालको के बीच आये दिन तू तू मैं मैं होती रहती है। पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।कोतवाली तिराहा ,भगत सिंह तिराहा के साथ-साथ बेलवा रोड व बनारस रोड स्थित शराब की दुकान के पास हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है,सुबह से लेकर देर शाम तक यातायात हमेशा अवरोध पैदा होने से राहगीर परेशान होते हैं। ठेला अवैध स्टैंड लगाकर जाम करते हैं लेकिन कार्यवाही नहीं होती ।