गाज़ीपुर:अराजक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
जखनियां/गाजीपुर।भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के सोफीपुर चट्टी पर स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को किसी अज्ञात अराजक तत्वों ने उंगली और बाह पर राड जैसे हथियार से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को देर रात 6:00 बजे हुई तो लोगो में हड़कंप मच गया।तत्काल प्रधान प्रतिनिधि आदर्श कुमार ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।तत्काल जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह सहित पुलिस उपाधीक्षक ने लोगो को समझा बुझाकर मरम्मत कराने में लग गए।इस सिलसिले में पुलिस उपाधीक्षक शेखर से वात हुई तो बताया की सूचना मिली हैं।आजाद समाज पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी विनय सागर ने कहा की संविधान निर्माता डा भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा के साथ आयदिन ऐसी घटना हो रही जिसमे पुलिस दोषियों पर कार्रवाई के बजाय चुप्पी साध लेती है।पुलिस प्रशासन अगर प्रतिमा के पास गस्त करती या अराजक तत्वों को चिन्हित करके कार्यवाही करती तो ऐसी पुनरावृत्ति नही होती।