आजमगढ़:ब्राइट फ्यूचर एकेडमी मे उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
Azamgarh: Bright Future Academy awarded to outstanding students

गंभीरपुर /आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा सिंघड़ा मे स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में सीबीएसई बोर्ड के इंटर व हाई स्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर कैलाशनाथ चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि पुलिस चौकी प्रभारी गंभीरपुर संदीप दुबे द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जानकारी के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा सिंघड़ा में स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में इंटरमीडिएट व हाई स्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए शनिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि इंजीनियर कैलाश नाथ चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि पुलिस चौकी प्रभारी संदीप दुबे द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया गया उसके उपरांत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा इंटरमीडिएट कि छात्रा साक्षी को 93.2%, अंशिका शर्मा 91.2 %, अंकित यादव 90.2%, शिवांगी यादव 87% व हाई स्कूल में अस्मिता यादव 93.4%, अंकित प्रजापति 93%, अभिषेक यादव 92%, अंजली यादव 89%, मोहित यादव 89%, रिशु यादव 87%,शिवम गुप्ता 87% अंशिका यादव 87 % को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 93.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली छात्रा साक्षी को ब्राइट फ्यूचर एकेडमी परिवार द्वारा ₹10000 का चेक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर कैलाश नाथ चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले लोग इंग्लिश मीडियम में पढ़ने के लिए शहर में जाते थे आज के समय में समाजसेवी वीरेंद्र पाठक द्वारा इस ग्रामीण क्षेत्र में जो इस विद्यालय को खोलकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शहर जैसी व्यवस्था दी जा रही है उसके लिए हम इनको बहुत-बहुत बधाई देते हैं और जो भी छात्र उत्कृष्ट स्थान प्राप्त की हैं उनको मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। विशिष्ट अतिथि पुलिस चौकी प्रभारी गंभीरपुर संदीप दुबे ने अपने संबोधन ने कहा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई लेकिन जो छात्र-छात्राएं उनसे थोड़ा पीछे रह गए हैं उनको भी बहुत ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है बस अपनी मेहनत और लगन को इसी तरीके बनाए रखें और इस आत्मविश्वास के साथ आप भी इसी स्थान पर एक दिन अवश्य खड़े होंगे। पुलिस चौकी प्रभारी संदीप दुबे ने साइबर क्राइम के बारे में भी छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र पाठक ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर विजय प्रकाश मिश्रा,इंद्रेश राय,जुल्मधारी यादव, मुन्नालाल चतुर्वेदी, उमाकांत डूबे समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।


