नवादा : नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में हुआ बड़ा परिवर्तन : मंत्री प्रेम कुमार

[ad_1]

नवादा, 1 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मंत्री प्रेम कुमार शनिवार को नवादा पहुंचे और विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से बिहार में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है। एनडीए की सरकार में साइकिल योजना सहित कई योजनाएं चलाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

इससे पहले नवादा के टाउन हॉल के प्रांगण में विशिष्ट शिक्षकों के ल‍िए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ नवादा जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है। नवादा जिले में पहली सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण जहां 3,900 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था, वहीं शनिवार को दूसरी सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण 921 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नियुक्ति पत्र समारोह पटना के साथ अन्य कई जिलों में आयोजित किया गया है। पटना में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। 2005 से, यानी जब से बिहार में एनडीए की सरकार आई है, तब से केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। बिहार के सभी स्कूलों में अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जा रहा है तथा जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। यही नहीं, स्कूलों में खेल का मैदान उपलब्ध कराना भी सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री साइकिल योजना की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार देश में पहला राज्य है, जिसने विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराना शुरू किया। इसी तरह छात्रवृत्ति योजना भी चलाई जा रही है।

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आजादी के बाद इस लंबे सफर में बिहार पिछड़ जरूर गया था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास कर रहा है।

कार्यक्रम में वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी, हिसुआ विधायक नीतू देवी, नवादा विधायक विभा देवी, जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, सदर एसडीओ अखिलेश प्रसाद, एडीएम चंद्रशेखर आजाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

–आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button