थाना क्षेत्र सहतवार के अतरडरिया गाँव में पेंड़ से लटकता युवती का मिला शव

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

*सहतवार बलिया* : स्थानीय थाना क्षेत्र सहतवार के अतरडरिया गाँव का है जहाँ पर पेंड़ से लटकता युवती की शव मिली। आपको बताते चले की मामला सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गाँव का है, सूत्रों के अनुसार सपना चौहान उम्र 18 वर्ष पुत्री दया शंकर चौहान का प्रेम प्रसंग उसी गाँव के एक लड़के अमित चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्र प्रेमचंद्र चौहान के साथ चल रहा था, बीते दो महीना पहले दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली थी और लड़की अब लड़के के साथ ही उसके घर रह रही थी। दिन बुधवार कों पास के ही पेंड़ से एक युवती की लाश मिली जिसको देखते ही स्थानीय लोगो ने पुलिस कों सुचना दिया और मौके पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव कों अपने कब्जे में लें लिया और मामले की जाँच में जुट गयी। आपको बता दे की सहतवार पुलिस ने भी प्रेम प्रसंग की पुष्टि की है और यें उसी लड़की का शव है जो दो महीना पहले भाग कर शादी किये थे। हालांकि पुलिस से अभी मौत का खुलासा नही किया है की लड़की कों किसने मारा है लेकिन लड़की के साथ प्रेम प्रसंग कर शादी करने वाले लड़के अमित चौहान कों पूछताछ के लिए अपने कब्जे में लिया है, और पूछताछ चल रही है, वहीं सहतवार थाना के प्रभारी ने बताया की मौत का खुलासा होते ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button