गंभीरपुर पुलिस की संवेदनशील पहल:गंभीरपुर पुलिस की सजगता से अज्ञात शव की पहचान, परिजनों में भावुक माहौल
मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण: गंभीरपुर पुलिस ने लौटाई बुजुर्ग की पहचान
आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़–वाराणसी मार्ग स्थित बिंद्रा बाजार पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी।थानाध्यक्ष ने मौके पर ही पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। मामला संवेदनशील होने के कारण उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर अज्ञात बुजुर्ग की तस्वीर और विवरण साझा कर पहचान कराने का अभियान शुरू किया। कई घंटों तक लगातार प्रयास और लगन से की गई जांच के बाद अंततः सफलता मिली।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के अथक प्रयास, सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप यह पता चला कि मृतक का नाम राम अवतार, पुत्र स्वर्गीय राम बहाल, निवासी कालीनगंज, थाना कोतवाली शहर, आजमगढ़ है। मृतक की पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने गंभीरपुर पुलिस और विशेषकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के त्वरित एवं मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।गंभीरपुर थानाध्यक्ष ने यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने का ही काम नहीं करती, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ पीड़ित परिवारों की मदद करना भी उनकी प्राथमिकता है। उनकी सक्रियता और लगन पुलिस विभाग की कार्यशैली का एक सराहनीय उदाहरण है।