आजमगढ़:पकड़ा गया किशोरी के साथ छेड़खानी करने का आरोपी
Accused of molesting teenager caught
आजमगढ़-रौनापार थाने की पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज,वादी मुकदमा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 08.05.2024 को समय
13.30 बजे वादी की पुत्री विद्यालय से घर आते समय रास्ते मे आरोपी द्वारा जबरदस्ती रोककर छेड़खानी व अश्लील हरकतें की गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/2024 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम चन्द्रेश मौर्य S/O कैलाश मौर्य ग्राम सेठाकोली पो0 बैजाबारी थाना रौनापार
जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। शनिवार
म0उ0नि0 पूनम विश्वकर्मा मय हमराह द्वारा आज दिनांक 11.05.24 को चाँदपट्टी बाजार से समय करीब 08.30 बजे वांछित अभियुक्त चन्द्रेश मौर्य S/O कैलाश मौर्य ग्राम सेठाकोली पो0 बैजाबारी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को धारा 354भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।