भिवंडी पश्चिम व भिवंडी पुर्व विधानसभा चुनाव प्रचार में राजस्थान के मुख्य मंत्री का आगमन

Arrival of Chief Minister of Rajasthan in Bhiwandi West and Bhiwandi East assembly election campaign

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी पश्चिम विधान सभा महायुति उम्मीदवार महेश चौगुले व पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संतोष एम शेट्टी के चुनाव प्रचार में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई देने लगा है। जिसको लेकर दोनो विधानसभा सभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार की राजनिति अपने चरम पर है ।राजस्थान के मुख्य भजन लाल शर्मा ने चुनावी प्रचार के दौरान काँग्रेस पर जमकर बरसे मुख्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी और उसके साथी भ्रष्टाचारी हैं। भिवंडी में रह रहे राजस्थानी प्रवासी के लिये एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। राजस्थानी समाज के लोंगो की भारी भीड़ देख कर उनहों ने खुशियां जहिर की। उन्होंने कहा कि *जहाँ न जाये रेलगाड़ी वहाँ जाये बैलगाड़ी और जहाँ न जाये बैलगाड़ी वहाँ जाये मारवा डी* मारवाडी़ समाज जहां रहता है उसकी जीत निश्चित होती है । भिवंडी अंजूर फाटा स्थित टर्फ खेल मैदान में राजस्थानी प्रवासी स्नेह सम्मेलन में भारी संख्या में महिला व पुरुषों को देखकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थानी समाज की तरफ से भिवंडी पूर्व व पश्चिम महायुति के प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लिया। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की जननी है और उससे जुडे लोग भ्रष्टाचारी हैं । आप सभी ने जिस प्रकार राजस्थान में पूर्ण बहुमत से जिताया है उसी तरह महाराष्ट्र में महायुति के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनायें । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटिल , भिवंडी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष शेट्टी , पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी महेश चौगुले , पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल , गुजरात के पूर्व मंत्री वासन भाई अहिर , सज्जन राजपुरोहित आहोर राजस्थान, पूर्व नगरसेवक निलेश चौधरी , हनुमान चौधरी , पश्चिम विधानसभा चुनाव प्रमुख श्याम अग्रवाल , आनंद गजरे , प्रदेश महासचिव सुगंधा टावरे , ममता परमाणी , रेखा पाटिल भिवंडी महिलाध्यक्षा सुनीता टावरे , राकापा जिलाध्यक्ष प्रवीण पाटिल , भिवंडी महासचिव राजू गाजेंगी , प्रवीण मिश्रा , श्रीधर कोठारी , अशोक जैन , मेघराज चौधरी , अविनाश सिकजी , विकास बाफना , चेतन नागरिया, मंगेश यादव,शिवसेना प्रतिनिधि सुरेश कारेकर , भरत भाटी , जिला प्रचार प्रमुख पी डी यादव , शनि भाई पंजाबी आदि लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button