आजमगढ़ में गरीबों के लिए काश ऐसे ही जनप्रतिनिधि होते,तो जनता का दुख दर्द हो जाता बहुत कम,एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने कैंसर पीड़िता को 5 लाख की मदद
Azamgarh: Former MLA of Mubarakpur Legislative Assembly and currently Member of Legislative Council Shah Alam Guddu Jamali has again shown his heart and helped the poor Dilsher who is suffering from cancer by treating him at Sundar Lal Hospital in BHU Varanasi. The MLA knows that he is a poor man and is in dire need of treatment. A senior journalist from Mau district who was undergoing treatment in Delhi for a brain haemorrhage was also given a lot of cash by MLA while he was in poor condition. The senior journalists of the district do not even know, but they know that they are in dire need of help, and in this way, they have extended their help to the poor by about 6 lakh rupees. The pain is greatly reduced
फोटो फाइल एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली
Riport:राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़:मुबारकपुर विधानसभा के पूर्व विधायक व वर्तमान में विधान परिषद सदस्य शाह आलम गुड्डू जमाली ने फिर से दरिया दिल दिखाते हुए गरीब दिलशेर की 5 लाख की मदद किया है जो कैंसर से पीड़ित है उसका इलाज कर सुंदर लाल चिकित्सालय बी एच यू वाराणसी में होना है जैसे ही MLC( पूर्व विधायक) को पता चला गरीब आदमी है और उसकी इलाज की सख्त जरूरत है उन्होंने बिना देर किए दिल शेर की मदद को आगे आए l यह कोई पहला वाक्या नहीं है कि विधायक ने किसी गरीब की मदद किया हो जब भी विधायक जी को पता चलता है कोई गरीब और सहायक स्थिति में है उसकी मदद को तत्काल तैयार हो जाते हैं और करते हैं अभी जल्द ही मऊ जनपद के एक वरिष्ठ पत्रकार जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा था ब्रेन हैमरेज हो गया था उनको भी विधायक जी ने भरपूर नकद मदद किया जबकि वे मऊ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार को जानते भी नहीं लेकिन पता चलते ही कि उनको सख्त जरूरत है उन्होंने मदद का हाथ बढ़ा दिया l इसी प्रकार अभी बहुत जल्द ही लगभग 6 लाख रुपए की मदद गरीबों की किए हैं काश ऐसे ही जनप्रतिनिधि सभी होते तो जनता का दुख दर्द बहुत कम हो जाता l