आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी डीसीएम से टकराईं कई कारें,एक घायल

Firozabad: A terrible road accident took place on the Agra-Lucknow Expressway in Firozabad, Uttar Pradesh due to morning fog. Due to dense fog, four cars collided one after the other with the defective DCM vehicle parked on the roadside. After which there was chaos on the spot. The incident took place near the Nasirpur cut of the Agra-Lucknow Expressway in Thana Nasirpur area. A passenger in the car was injured in the incident who was referred to Saifai Medical College after first aid. A car driver in the incident is said to be a resident of Azamgarh. Screams erupted as the cars collided one by one. Local people reached the spot. The police pulled out the people trapped in the car with the help of local people. No one was seriously injured in this incident and the injured have been admitted to the hospital. Earlier in a separate incident in Firozabad on November 13, a mini truck hit two motorcycle riders at Mira intersection of Dakshin Thana area. In this, 45-year-old Brij Kishore was killed and his companion 38-year-old Ram Naresh was seriously injured. There was a terrible road accident on November 9 on the Agra-Lucknow Expressway. A bus full of passengers collided with a truck. Five people died tragically while 17 people were seriously injured in this accident. It is noteworthy that along with the drop in temperature, the return of haze and fog has gripped North India. The Indian Meteorological Department has also issued an orange alert for dense fog in Delhi NCR. Fog has worsened the situation by significantly reducing visibility. A combination of fog and toxic air has also disrupted flight operations, causing massive delays.

फिरोजाबाद:। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़ी खराब डीसीएम गाड़ी से एक के बाद एक चार कार टकरा गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नसीरपुर कट के पास हुई। इस घटना में एक कार सवार में सवार व्यक्ति घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना में एक कार चालक आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। एक के बाद एक कारों के टकराने के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पंहुचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले फिरोजाबाद में एक अलग घटना में बीते 13 नवंबर को दक्षिण थाना क्षेत्र के मीरा चौराहे पर एक मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इसमें 45 वर्षीय बृज किशोर की मौत हो गई और उसका साथी 38 वर्षीय रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं 9 नवंबर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया था। जहां सवारियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उल्लेखनीय है कि तापमान गिरने के साथ ही धुंध और कोहरे की परत ने उत्तर भारत को चपेट में ले लिया है। दिल्ली एनसीआर में भी भारतीय मौसम विभाग ने आगे भी घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोहरे ने दृश्यता को काफी कम करके स्थिति को और भी खराब कर दिया है। कोहरे और जहरीली हवा के संयोजन ने उड़ान संचालन को भी बाधित कर दिया है, जिससे बड़े पैमाने पर देरी हो रही है।

Related Articles

Back to top button