आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय में कृषि मंत्री ने किया भ्रमण
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय /आजमगढ़ कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में बुधवार को कृषि मंत्री, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान श्री सूर्य प्रताप शाही ने भ्रमण कियाl महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया l माननीय मंत्री जी परिसर का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने छात्रावास में छात्रों के कमरों में जाकर छात्रों से बातचीत की एवं मेस का जायजा लिया I इसके साथ उन्होंने महिला छात्रावास में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली I उन्होंने परीक्षा कक्ष एवं सभागार कक्ष का भी भ्रमण किया I अधिष्ठाता महोदय ने मंत्री जी को गंभीर वन में भूमि प्राप्ति के लिए मंत्री जी को धन्यवाद दिया और कहा यह आपके अथक प्रयास का ही परिणाम है I साथ ही अधिष्ठाता महोदय ने महाविद्यालय की जल निकासी की समस्या से अवगत कराया जिसके लिए मंत्री जी ने उपनिदेशक शोध को दो खण्डों में 25 मीटर ×50 मीटर का तालाब बनवाने के लिए निर्देशित किया है I उन्होंने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों से शिक्षण कार्य के विषय मे चर्चा की एवं महाविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया l इस अवसर पर डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ विमलेश कुमार, डॉ विनोद कुमार एवं डॉ संदीप कुमार पांडेय डॉ.विजय लक्ष्मी राय, डॉ रेनू गंगवार एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे,