26 नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं सीएम पद की शपथ: सूत्र
Ranchi:: Hemant Soren may take oath as CM once again on November 26. According to sources, Mamata Banerjee, Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav, Arvind Kejriwal, Tejashwi Yadav, Dipankar Bhattacharya may attend the swearing-in ceremony. According to information, Soren will go to the Raj Bhavan in Ranchi at 4 pm and submit his resignation and return to Jharkhand. Will present a claim to form the government. According to sources, the formula has also been fixed for the post of minister. The swearing-in ceremony of the new government can be held on November 26 at Morhabadi Maidan in Ranchi. Allies of India Bloc may participate in the swearing-in ceremony. Today, a meeting of the newly elected MLAs of this block has been called at the Chief Minister's residence. In which Soren will be elected as the leader of the legislative party. On November 23, the results of the Jharkhand assembly elections were announced. In which once again the people expressed their interest in the ruling coalition. Out of 81 seats, 56 seats went to the account of India Bloc while NDA got 24 and 1 seat to the account of others. JMM won the most 34 seats. At the same time, Congress won 16 seats, RJD won 4 seats and Communist Party of India, Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI (ML) (L) 2 seats. The NDA alliance suffered losses in the Jharkhand elections. NDA got a total of 24 seats. In which BJP has won 21 seats, AJSU, JDU and LJP Ram Vilas have won one seat each.
रांची:: हेमंत सोरेन 26 नवंबर को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस समारोह में ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, दीपांकार भट्टाचार्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।जानकारी के मुताबिक सोरेन शाम 4 बजे रांची स्थित राजभवन जाकर इस्तीफा सौपेंगे और झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों की मानें तो मंत्री पद को लेकर फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 26 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के साथी शामिल हो सकते हैं।इस बीच इंडिया ब्लॉक के भीतर सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई है। आज ही ब्लॉक के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है। जिसमें सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। जिसमें एक बार फिर सत्ताधारी गठबंधन पर लोगों ने आस्था जताई। 81 में से 56 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में गई जबकि एनडीए को 24 और अन्य के खाते में 1 सीट गई है।जेएमएम ने सबसे ज्यादा 34 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी – लेनिनवादी) (लिबरेशन)- सीपीआई (एमएल) (एल) ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया। एनडीए गठबंधन को झारखंड चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है। एनडीए को कुल 24 सीटें मिली। जिसमें बीजेपी ने 21, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है।