गाजीपुर:कामरेड जाफर अब्बास आब्दी की प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने कैडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
ग़ाज़ीपुर ।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्सवादी के तत्वाधान में राव वीरेंद्र की अध्यक्षता में कामरेड ज़ाफ़र अब्बास आब्दी की प्रथम पुण्यतिथि कैंडिल जलाकर सैकड़ो लोग इक्कठा होकर श्रृद्धाजली देते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर लाल सलाम कामरेड जाफर अब्बास आब्दी से पूरा परिसर गूज उठा।इस मौके पर सीपीआई जिला मंत्री जनार्दन राम ,सीपीआईएएम माले के योगेंद्र भारती,आरएसपी हनुमान प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ,जिला मंत्री विजय बहादुर ने कहा कि जाफर अब्बास आब्दी गरीब मजलूमो के हक हकुक की लड़ाई लड़ते हुए देश के कई आंदोलन में भाग लिए ।आब्दी का दुनिया से विदा लेना कामरेड़ों का सबसे बड़ा क्षति हुआ। इस मौके पर कॉमरेड आर एम राय, कॉमरेड एस के राय, कॉमरेड डॉ सीता राम यादव, कॉमरेड मार्केंडेय प्रसाद, वीरेंद्र गौतम, योगेंद्र पटेल, शिला देवी, जिला पंचायत सदस्य ऊदल राजभर, संजय विश्वकर्मा, चंदन राय, राइस आलम, मयंक श्रीवास्तव, ज्योति भूषण, आशीष राय मौजूद रहे।