आजमगढ़: डीएम-एसपी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न,रक्षाबंधन, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी व बारावफात को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा – संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता, धार्मिक भावनाएं आहत न हों

आजमगढ़ 06 अगस्त: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की संयुक्त की अध्यक्षता में आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में आगामी त्योहार रक्षा बंधन, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ईद-उद-मिलाद/बारावफात आदि के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दिनांक 12 अगस्त को तिरंगा मेला एवं म्यूजिकल कांसर्ट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि 09 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समस्त थानाध्यक्ष पब्लिक प्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि घरों, सरकारी कार्यालयों, आवासीय भवनों आदि पर लगने वाले तिरंगे के ऊपर कोई अन्य झंडा नहीं होना चाहिए और कहीं भी झंडा झुका ना हो। उन्होने कहा कि झण्डा निर्धारित साइज एवं मानक के अनुसार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को चेहल्लुम एवं विभाजन विभीषण स्मृति दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त को जहां भी तिरंगा फहराया जाएगा, वहां पर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए एवं शासन के निर्देशानुसार अमृत सरोवर पर भी तिरंगा फहराया जाए तथा वहां पर गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित करते हुए झंडा फहराया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह अभी निर्देश दिया कि विद्युत से संबंधित सभी समस्याओं को निर्धारित समय से निस्तारित करें, इसके बावजूद भी कहीं विद्युत से कोई अप्रिय घटना होती है, तो विद्युत विभाग के अधिकारी के ऊपर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां पर विद्युत तार पर पेड़ों की शाखाएं लटक रहे हैं, वहां पर विद्युत विभाग के अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर पेड़ों की छंटाई करें। उन्होंने कहा कि जहां पर विद्युत तार लटक रहे हैं एवं खंभे झुके हैं या अन्य कोई गंभीर समस्या हो, तो संबंधित अधिकारी उसका निस्तारण समय से सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को रात के समय सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। उन्होने ने कहा कि सभी त्योहारों को परंपरागत तरीके से ही मनाएं, कोई नई परम्परा की शुरूआत न करें। उन्होंने कहा की मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति की बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य तिरंगे का सम्मान, महिलाओं की सुरक्षा, जुलूस में एवं विसर्जन स्थल पर कोई घटना ना हो आदि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के संबंध में हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर समस्त त्यौहारों को सम्पन्न करायें।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन सभी थानाध्यक्ष या सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी एक्सीडेंट एवं चोरी की घटना ना हो। उन्होंने समस्त सीओ/एसएचओ को निर्देश दिया कि चेहल्लुम के दृष्टिगत जुलुस मार्गोंे का निरीक्षण कर लें, सभी जुलुसों के साथ पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित करें, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे। उन्होने कहा कि ताजिये की हाइट 12 फीट से ज्यादा नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से पुलिस बल की ड्यूटी लगायें। उन्होने कहा कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान एवं स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त सीओ/एसएचओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने समस्त एसएचओ को निर्देश दिया कि बारावफात के दिन जुलुस मार्गों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर लें। उन्होने कहा कि सभी डीजे संचालकों को पहले से ही पाबंद कर लें एवं त्योहारों के दिन निर्धारित डेसीबल में ही गाने बजने चाहिए। उन्होने कहा कि त्योहारों में डीजे पर अश्लील गाने कदापि न बजे, त्योहारों के अनुसार धार्मिक गाने ही डीजे पर बजने चाहिए। उन्होने कहा कि डीजे पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने न बजे। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान एवं अन्य त्याहारों पर निकलने वाले जुलुस में निर्धारित डेसीबल में ही डीजे पर गाने बजें एवं किसी भी वाहने पर 04 स्पीकर से ज्यादा नही होने चाहिए। उन्होने कहा कि शान्ति समिति के सभी सदस्य आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनायें। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए समस्त त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जायेगा।
इसके के साथ ही थानावार शांति समिति के सदस्यों की समस्याओं/सुझावों को सुना गया एवं इसके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनंवता, समस्त एसडीएम/सीओ/एसएचओ, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button