सेवानिवृत्त बीएसए और रिटायर्ड मेजर का निधन

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। देवकली के प्रतिष्ठित ब्यवसायी व सेवानिवृत बेसिक शिक्षा अधिकारी राजनाथ गुप्ता का 74 वर्ष की उम्र मे लम्बी बिमारी से मंगलवार की रांत्री मे निधन हो गया वही दूसरी तरफ सेवानिवृत सुबेदार मेजर महेन्द्र यादव का 75 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया वे मूल रुप से जॆतपुरा के रहने वाले थे विगत क ई माह पूर्व सङक दुर्घटना मे गंभीर रुप से घायल हो गये थे। अंतिम संस्कार जोहरगंज व गाजीपुर श्मशान घाट पर किया गया। श्री गुप्ता बाबा गनीनाथ गैस एजेन्सी के मालिक तथा श्री दुर्गा पूजा समिति देवकली के संरक्षक पद पर दो दशक से आसीन थे।दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता मे शोक सभा आयोजित कर श्रदांजली अर्पित किया गया।इस अवसर पर अजय बाबा, अशोक,गोपाल,पवन,विशाल व सोनू वर्मा,रामलीला समिति के प्रभुनाथ पाण्डेय,रामप्रसाद शर्मा,प्रमोद मौर्य,गामा पासी,रामनरेश मौर्य,ग्राम प्रधान सोनू तिवारी,अशोक कुशवाहा,के०पी० गुप्ता,शिवप्रसाद गुप्ता,त्रिलोकीनाथ गुप्ता,अवधेश मौर्य,राजेश जायसवाल,संजय श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button