आजमगढ़:भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लालगंज बने रमेश कुमार जायसवाल
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
ठेकमा – आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर भोला अग्रहरी के निर्देश व भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज श्रीवास्तव के संस्तुति पर व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सहसंयोजक गोरखपुर विष्णु अग्रवाल के द्वारा मार्टिनगंज निवासी रमेश कुमार जायसवाल को भाजपा जिला लालगंज व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है,
जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं व व्यापारियों एवं शुभचिंतको में हर्ष व्याप्त है। रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी सौंप गई है उसमें पार्टी के हित के लिए पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करूंगा तथा लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।