आजमगढ़:वीडियों में असलहा लहराने वाला तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार
Arms waving dagger arrested with cartridges in videos
आजमगढ़: तरवां थाने की पुलिस ने वीडियों में असलहा लहराने वाला अभियुक्त तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। को उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा मय हमराह को सूचना मिली कि तमन्चा लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल करने वाल व्यक्ति पकड़ी कला-कनखुरिया मोड़ पर खड़ा है।
जिसके पास अवैध तमंचा-कारतूस है। इस सूचना पर उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र जय प्रकाश निवासी पकड़ी कला थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को ग्राम पकड़ी कला कनखुरिया मोड़ से 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर के साथ
समय करीब 22:25 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 शमसेर बहादुर सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।