जीयनपुर में बैंड बाजा के साथ निकली शिव की बारात,शिव की बारात में जमकर उड़े अबीर-गुलाल,शिव बारात में डीजे की धुन पर जमकर नाचे युवा,गौरी शंकर नगर अजमतगढ़ में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि पति अजय साहनी ने जलाभिषेक किया,मनमोहक झांकियों के साथ वृंदावन से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
सगड़ी।आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर व अजमतगढ़ गोरीशंकर नगर में कस्बे में महाशिवरात्रि पर्व पर बैंड बाजा के साथ निकली शिव की बारात जमकर उड़े अबीर गुलाल बारात में डिजे की धुन पर जमकर थिरके कस्बे के लोग शिव की बारात की झांकी के साथ कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम किए प्रस्तुत।जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को जीयनपुर के कोईरिया के पोखरा से वर्षों के परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी भव्य रुप से देर शाम 4:00 बजे विधि-विधान पूर्वक धूमधाम के साथ बैंड बाजा डीजे के साथ शिव बारात निकली जिसमें कस्बे के लोग जमकर गुलाल अबीर उड़ाते हुए डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए तो वही भांग की मस्ती में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीयनपुर दोहरीघाट मार्ग से होते हुए आजमगढ़ मार्ग व कस्बे में भ्रमण किया। इस दौरान कस्बे वासी युवाओं ने शिव बारात का आनंद लिया तो वही जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहें।एक घंटा आवागमन में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान साधु संत और भक्तगण भजन कीर्तन करते रहे। भ्रमण के दौरान कस्बा वासियों ने जमकर हर हर महादेव के नारे लगाने के साथ डीजे की धुन पर जमकर अबीर गुलाल उड़ा थिरकते रहे।इस दौरान मुख्य रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव,आनंद तिवारी,ज्ञानेंद्र मिश्रा,दीपक गुप्ता,डब्लू गुप्ता,विशाल यादव,शिवदान चौरसिया,सन्तोष चौरसिया,मुकेश जायसवाल,अनिल सोनकर,सतीश सोनकर,दिनेश पाठक,मुन्ना यादव,विपिन जायसवाल,हरिशंकर यादव,सुनील सोनी,आलोक चौरसिया,हिमांशु जायसवाल,शेषविंद बरनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिला मौजूद रहे।