बैतूल:पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने ईको क्लब ने किया जागरुक हुए अनेक कार्यक्रम

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल। जेएच कॉलेज में संचालित ईको क्लब द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन पर्यावरण विभाग, मप्र शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यार्थियों को स्वयं पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने एवं समाज को जागरूप करने के उद्देश्य से प्राचार्या डॉ.विजेता चौबे के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं निबंध लेखन, स्लोगन, चित्रकला, भाषण, स्वरचित काव्य-पाठ, रांगोली, मंहदी, पक्षियों के लिए दाना-पानी एवं कचरे से सौंदर्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इको-क्लब प्रभारी डॉ.अल्का पांडे ने बताया कि कचरे से सौंदर्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा अनुपयोगी घरेलू सामग्री से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और आकर्षक व उपय ोगी वस्तुओं बनाई गई। साथ ही इन वस्तुओं की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इसी दौरान 65 विद्यार्थियों के दल द्वारा कुकरूखामला रेंज में प्रकृति-भ्रमण कर विभिन प्रकार की वनस्पति व पक्षियों को देखकर जैव विविधता को समझने के अवसर मिला। जिसमें पवन चक्की द्वारा ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया को समझा। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सक्रिय सदस्य प्रो.अर्चना सोनारे, डॉ.अर्चना मिश्रा, प्रो.सुनीता गढ़ेकर, डॉ.महेन्द्र नावंगे, प्रो.दीपिका साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button