फैमिली आईडी कार्ड से ले सकते हैं 76 योजनाओं का लाभ: डीएम
Bhadohi On Wednesday, DM Vishal Singh distributed family ID cards to two beneficiaries from each block of the district in the collectorate auditorium. He said that the government is issuing family ID under one family, one identity. It will be easier for eligible families to avail the benefits of the schemes through Family ID card. During this time DM said why this card will be 12 digits. In which there will be details of the whole family. 76 schemes of central and state governments have been linked with family ID. In Uttar Pradesh, families get the benefit of government schemes through ration cards. But now in Uttar Pradesh you can directly benefit from the central and state government schemes by making a family ID. He said that a live database of families living in UP is being prepared under Family ID. Under this scheme every family is being issued a unique number under Family ID. The DM said that beneficiaries of departments related to beneficiary schemes like social welfare department, disability, probation, agriculture department, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, who do not have ration card can apply in all these schemes by applying family ID.
जनपद के प्रत्येक विकासखंड से दो-दो लाभार्थियों को डीएम ने किया फैमिली आईडी कार्ड का वितरण
भदोही। डीएम विशाल सिंह ने बुधवार को जनपद के प्रत्येक विकासखंड से दो-दो लाभार्थियों को फैमिली आईडी कार्ड कलेक्ट्रेट सभागार में वितरित किया। बताया कि एक परिवार, एक पहचान के तहत सरकार फैमिली आईडी जारी कर रही है। फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा।
इस दौरान डीएम ने कहा कि यह कार्ड 12 अंकों का होगा। जिसमें पूरे परिवार का ब्यौरा होगा। केंद्र और राज्य सरकार की 76 योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के जरिए परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में आप फैमिली आईडी बनवाकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी के तहत यूपी में रहने वाले परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत हर एक परिवार को फैमिली आईडी के तहत एक विशिष्ट नंबर जारी किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभागों जैसे समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह फैमिली आईडी लगाकर इन सभी योजना में आवेदन कर सकते है।