अखिल भारतीय अग्रगामी महिला समिति का प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा 10 सूत्रीय मांग पत्र
Bhadohi On the national call of Akhil Bharatiya Agragami Mahila Samiti, Wednesday was observed as protest day by the organization. A memorandum addressed to the Governor was handed over to the DM while protesting at the Collectorate with 10 point demands. Meanwhile, the district president of the organization, Ramgena Devi, said that the government should immediately implement the Women's Reservation Act. 50 percent reservation should be ensured. Provision of reservation for women in all bodies. 50 percent reservation should be implemented for women in all government and private sector jobs. He said that a national law should be made to prevent the increasing atrocities on women and children. Increase in prices of all essential commodities and medicines should be prohibited. A non-classification public distribution system should be strengthened. Allocate additional land to women. On this occasion Jaya Devi, Chandrika Devi, Babla, Subhavati Devi, Rizwana Begum, Savitri Devi, Sandhya Devi, Ranjana Devi, Lali, Pramila Devi, Kanchan Devi, Nirmala Devi, Usha Devi and Shanti Devi Adi was prominently present.
भदोही। अखिल भारतीय अग्रगामी महिला समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर बुधवार को संगठन द्वारा विरोध दिवस के रुप में मनाया। 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।इस दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष रामगेना देवी ने कहा कि सरकार महिला आरक्षण कानून को तुरंत लागू करें। 50 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। सभी निकाय में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था हो। सभी सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने के लिए राष्ट्रीय कानून बनाएं। सभी आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की कीमतों में वृद्धि पर रोक लगाई जाए। वर्गीकरण रहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाया जाए। अतिरिक्त भूमि को महिलाओं में आवंटित करें।इस मौके पर जया देवी, चंद्रिका देवी, बाबला, सुभावती देवी, रिजवाना बेगम, सावित्री देवी, संध्या देवी, रंजना देवी, लाली, प्रमिला देवी, कंचन देवी, निर्मला देवी, उषा देवी व शांति देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।