मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत हुआ कार्यक्रम,काशी राज इंटर कॉलेज औराई में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं व छात्राओं को दी गई विभिन्न जानकारियां

Bhadohi A program was organized on Wednesday to inform women and girls about the schemes issued by the government under Mission Shakti Abhiyan-5 at Kashi Raj Inter College Aurai in collaboration with the members of "Plan India". In which women and students present were made aware by giving various information. Deputy Collector Barkha Singh was present as the chief guest in the program on this occasion. The SDM inspected the various stalls set up at the venue. After that he addressed the women and students present in the program. He said that this special campaign is being run for the safety, dignity and self-reliance of women and girls. So that women and girls can know about it and become aware. They can avail the helpline numbers and schemes run by the government. SDM felicitated the girls by giving them saplings. On this occasion, Ajit Kumar Srivastava, Inspector-in-Charge of Aurai police station, gave extensive information about crimes against women, women help desks, important helpline numbers like 1090, 1076, 108, 112 and cyber crime. It was told that all these helpline numbers are being operated by this government for women. Women can help by calling this number when needed.

भदोही। “प्लान इंडिया” के सदस्यों के सहयोग से काशी राज इंटर कॉलेज औराई में महिलाओं एवं छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान-5 के अंतर्गत सरकार द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद महिलाओं और छात्राओं को विभिन्न जानकारियां देकर उनको जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी बरखा सिंह मौजूद रहीं। जहां पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का एसडीएम ने अवलोकन किया। उसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और छात्राओं को संबोधित किया। कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि महिलाएं और बालिकाएं को उसकी जानकारी हो और वह जागरूक हो सकें। उनके द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों का लाभ लिया जा सकें। एसडीएम ने छात्राओं को पौधा देकर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव के द्वारा महिला संबंधी अपराध, महिला हेल्प डेक्स, महत्त्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 1076, 108, 112 तथा साइबर अपराध के बारे में वृहद जानकारी देकर जागरूक किया गया। बताया गया कि यह सभी हेल्पलाइन नंबर महिलाओं के लिए ही सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर इन नंबर का बेझिझक होकर महिलाएं सहायता ले सकती है।

Related Articles

Back to top button