भिवंडी मनपा व्दारा चुनाव के दौरान पोस्टर बैनर से पटे शहर में प्रचार के दौरान कमाया मात्र १७ लाख रुपये

Bhiwandi - Bhiwandi city under Nizampur Mahanagara Palika was full of posters and banners these days. In Bhiwandi municipal council area, more than two dozen candidates covered the city with posters and banners by campaigning in smoke edge and some by private promotion of their business. But the income is 17 lakhs. The Municipal Corporation has not correctly accounted for these posters and banners due to which the Municipal Corporation is expected to suffer a loss of lakhs of rupees. According to Municipal Corporation, a total of 850 posters and banners were given permission. 17 lakhs revenue has been received by the Municipal Corporation from that.

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी शहर निजामपुर महानगर पालिका के अंतर्गत इन दिनो पोस्टर बैनरों की भरमार से शहर का कोना कोना पट गया था। भिवंडी मनपा क्षेत्र में दो विधानसभा पुर्व व पश्चिम का समांवेश होने से लगभग दो दर्जन प्रत्याशियों से अधिक ने धूंआ धार प्रचार करके तथा कुछ अपने व्यापार का निजी प्रचार से शहर को पोस्टर बैनर से पाट दिया था।मनपा के जाहिरात विभाग ने इस दौरान परमीशन देकर मात्र १७ लाख की कमाई की है। मनपा ने सही तरीके से इन पोस्टरों बैनरों की गणना नहीं की जिससे मनपा को लाखों रुपये का नुकसान होने का अंदेसा है। मनपा के मुताबिक कुल ८५० पोस्टर बैनर की परमिशन दी गई थी। उससे मनपा को १७ लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button